खादी और जल संरक्षण से युवा सप्ताह यौवन की शुरआत-लालसोट

खादी और जल संरक्षण से युवा सप्ताह यौवन की शुरआत
लालसोट 6 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले युवा सप्ताह यौवन की शुरआत मुख्य अतिथि माननीय एडीजे अचला आर्य के साथ लालसोट एसडीएम गोपाल जांगिड़, नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा, नायब तहसीलदार भरोसी लाल, सीबीईओ गोविंद नारायण माली, स्थानीय संघ प्रधान पुरुषोत्तम जोशी की उपस्थिति में की गई। अतिथियों द्वारा यौवन पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण और खादी के प्रचार प्रसार की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने स्काउट संरक्षक रामगढ़ पचवारा एसडीएम सरिता मल्होत्रा, लालसोट एसडीएम गोपाल जांगिड़ और स्काउट चेयरमैन सीबीईओ गोविंद नारायण माली के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजे जाने वाले पत्र का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने यौवन सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि 11 जनवरी को साइकिल रैली का आयोजन होगा। 12 जनवरी को 5 किलोमीटर की मैराथन है। स्वामी विवेकानंद की 158 वी जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा मंत्रालय द्वारा यौवन सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।