लालसोट पहुंची कोरोना वैक्सीन, कल से होगा टीकाकरण

लालसोट पहुंची कोरोना वैक्सीन, कल से होगा टीकाकरण
लालसोट 15 जनवरी। कोरोना वायरस को हराने के लिये कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण का शुभारंभ 16 जनवरी से किया जायेगा। दौसा से शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे कोरोना वैक्सीन लालसोट पहुंच गई। यहां मातृ शिक्षू कल्याण केंद्र मे स्थित कोविड वैक्सीन के भंडार में पूजा अर्चना के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच रखवाई गई।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरज शर्मा ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण कल शनिवार से किया जायेगा। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार निर्धारित मापदंड पर कोल्ड चैन बनाए रखते हुए कोविड वैक्सीन का भंडारण किया गया है। हथियार बंद टीम के साथ वैक्सीन लेकर शनिवार दोपहर सवा तीन बजे लालसोट पहुंची। यहां पर लाने के बाद वैक्सीन सेंटर पर रखी गई। जहां पर भी हथियार बंद पुलिस टीम को तैनात किया है। वहीं धीरज ने बताया कि लालसोट वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया। जहां पहली खेप मे 138 लोगों के लिए कोरोनो वैक्सीन लगेगी। जिनमें आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र व सीएचसी स्टाफ शामिल हैं। इस दौरान चिकित्सक राजकुमार सेहरा, डॉ.प्रीती श्रीवास्तव, विष्णु सोनी, सुभाष गुप्ता सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।