छत पर चढ़ा सांड

छत पर चढ़ा सांड
4 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा
लालसोट  क्षेत्र के रामगढ़ में राहुवास मोड़ पर एक मकान की छत पर सांड पीछे की दीवार से होता हुआ पुराने मकान की छत पर जा चढ़ा। नीचे उतरने की जद्दोजहद में सांड घबरा गया। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी भी मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।
इस दौरान सवाई माधोपुर से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे शराब मुक्त अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया भीड़ को देखकर रुके एवं दूरभाष पर रामगढ़ पचवारा उपखण्ड अधिकारी सरिता मल्होत्रा, बीडीओ योगेश मीना से बात कर मामले से अवगत कराया। जिस पर हैड कांस्टेबल भरत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुँचे एवं ग्रामीणों की मदद से सांड को उतारने की कोशिश की।
छत पर चढे सांड ने कई घंटों तक लोगों की खूब परेड करवाई। बहुत कोशिशों के बाद रस्सी से बांधकर सीढियों से सांड को नीचे उतारा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठीकरिया ने बताया कि ग्रामीणों के मन में ये डर भी था कि कही सांड छत से नीचे ना गिर जाए। इस दौरान सरपंच मोतीलाल मीना, समाजसेवी हरिनारायण मीना, पंचायत सहायक सुनिल शर्मा, बाबूलाल सैनी आदि मौजूद रहे।