सूदखोरों की साजिश के शिकार 50 वर्षिय किसान राकेश ने अपनी बेटी के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की

धौलपुर के जाटोली गांव में शनिवार तड़के सूदखोरों की साजिश के शिकार 50 वर्षिय किसान राकेश ने अपनी बेटी के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। अधेड़ ने एक साल पहले बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखकर कर्जा लिया था। ब्याज देने के बावजूद सूदखोरों ने खेत की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। इससे परेशान होकर किसान ने जान दे दी। किसान के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 सूदखोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। सदर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि मृतक राकेश का 12 साल का बेटा सुबह उठा तो पिता को फंदे पर लटका देखा। तीन बेटियां दूसरे कमरे में सो रही थीं। राकेश की पत्नी भैंस को चारा डालने के लिए गई थी। राकेश ने ही पत्नी को चारा डालने भेजा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। सुसाइड नोट में राकेश ने मुकेश मास्टर और भरत जाटव सहित चार सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। राकेश ने लिखा- एक साल पहले अपनी बेटी की शादी के लिए मुकेश मास्टर, भरत जाटव और अन्य दो से 3 लाख रुपए का कर्जा लिया था। इसके बदले 3.5 बीघा खेत कर्जदारों को गिरवी रखे थे। कर्ज को लौटाने के लिए कोई तय समय नहीं था। एक रुपए प्रति सैकड़ा की दर से हर महीने ब्याज भी देता था। इसके बावजूद सूदखोरों ने धोखे से खेत की रजिस्ट्री अपना नाम करवा ली।