सरपंच से 8 जोड़ी वुडलैंड कंपनी के जूते और 3 लाख 11 हजार रुपए मांगने वाले गिरफ्तार

धौलपुर की नादनपुर थाना पुलिस ने कांकोर सरपंच से 8 जोड़ी वुडलैंड कंपनी के जूते और 3 लाख 11 हजार रुपए मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में सरपंच की शिकायत पर डीएसटी की टीम की मदद से 4 दिसंबर को 3 बदमाशों गब्बर, जीतू और जगराम को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मुख्य आरोपी रणवीर (25) पुत्र सूबेदार निवासी अमोलपुरा बाड़ी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर नादनपुर थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा ने मुख्य आरोपी रणवीर को नादनपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 2 दिसंबर को कांकोर सरपंच निहाल सिंह (35) पुत्र गज सिंह कोली ने नादनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। सरपंच ने बताया कि 1 दिसंबर की रात्रि 10 बजे 5 नकाबपोश बदमाशों ने उसकी नहर का काम रोककर मजदूरों से मारपीट की और उनके मोबाइल लूटकर ले गए। मजदूरों के फोन से आरोपियों ने सरपंच को फोन कर काम शुरू कराने से पहले 8 जोड़ी वुडलैंड कंपनी के जूते और 3 लाख 11 हजार रुपए मांगे थे। इसको लेकर 5 नकाबपोश बदमाश सरपंच के घर पहुंच गए। थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।