rail news
rail news

Indian Railway: दोबारा शुरू हो कोरोना काल में बंद जनता एक्सप्रेस, जेडआरयूसीसी सदस्य ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

दोबारा शुरू हो कोरोना काल में बंद जनता एक्सप्रेस, जेडआरयूसीसी सदस्य ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
Rail News. पश्चिम-मध्य रेलवे सलाहकार समिति सदस्य (जेडआरयूसीसी) एवं रेलवे अप डाऊनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस सहित कोरोना कल में बंद सभी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की है। कोरोना के बाद भी यह ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी भीड़ के चलते स्लीपर कोच भी भेड़ बकरी की तरह भरे रहते हैं। इसके चलते 4 महीने पहले आरक्षण करने वाले यात्री भी अपनी सीट पर नहीं बैठ पाते हैं। बुजुर्ग, महिला और बच्चों को शौचालय जाने तक की जगह नहीं होती। रोजाना ऐसी सैकड़ो शिकायत है रेलवे को प्राप्त होती हैं, लेकिन इसके बाद भी हालातो में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा।
पत्र में कमलेश में ट्रेनों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढाने की भी मांग की है। इसके अलावा कमलेश ने रियायती टिकट दोबारा शुरू करने, ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ाने, सभी ट्रेनों में दिव्यांग और महिला कोच लगाने, मेमू ट्रेन में कोच बढ़ाने, एमएसटी नियमों का सरलीकरण करने तथा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा 15 दिन पहले करने की भी मांग की है।