Gangapur city: आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की 24, 48 एवं 72 घंटों में करनी होगी पालना

Gangapur city: आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की 24, 48 एवं 72 घंटों में करनी होगी पालना

गंगापुर सिटी, 16 मार्च। लोकसभा आम चुनाव, 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि निर्धारित समयावधि में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करनी होगी। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के 24 घंटे में राजकीय भवनों तथा राजकीय वाहनों के उपयोग के संबंध में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करनी होगी। इसी प्रकार 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री तथा 72 घंटे में निजी सम्पतियों पर लगी प्रचार सामग्री व निर्माण व विकास से संबंधित गतिविधियों को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करनी होगी।