Jaipur : नईनाथ धाम पर सड़क किनारे पैंथर दिखाई देने के साथ ही श्रद्धालुओं में भय – बस्सी

Jaipur : नईनाथ धाम पर सड़क किनारे पैंथर दिखाई देने के साथ ही श्रद्धालुओं में भय

– बस्सी

राजस्थान में जयपुर जिले के बस्सी स्थित नईनाथ धाम पर सड़क किनारे पैंथर दिखाई देने के साथ ही श्रद्धालुओं में भय होने लगा है। पैंथर का मूवमेंट वीडियो में कैद होने एवं सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही सुबह जल्दी नईनाथ धामजाने वाले श्रद्धालुओं में भय होने लगा है। प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल धोधोल्या ने बताया कि सुबह कार से नईनाथ धाम पर जा रहा था। इसी दौरान गणेश मोड़ से आगे वन विभाग की चारदीवारी पर पैंथर बैठा नजर आया। जो वीडियो में कैद हो गया। इससे पूर्व भी नईनाथ धाम के वनीय इलाके में वृक्षारोपण का कार्य कर रही महिलाओं को 2 दिन पूर्व पैंथर दिखाई दिया था। वहीं कुछ श्रद्धालुओं को सप्ताह पूर्व पेथर के 2 बच्चे भी दिखाई दे चुके हैं। नईनाथ धाम वन नाका प्रभारी हंसराज मीना ने बताया कि नईनाथ धाम वनीय इलाके में मादा पैंथर एवं उसके दो शावकों का मूवमेंट है। नईनाथ धाम वनीय इलाके में आने वाले श्रद्धालु सतर्क रहे।