नशा करने व नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशा करने व नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

जयपुर पुलिस उपायुक्त उत्तर पारिस देशमुख के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ बेचने और इतेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा था है। जिसके चलते सहायक उपायुक्त सौरभ तिवारी के निर्देशन और आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटित कर कार्यवाही करते हुए आमेर के अलग अलग क्षेत्रों से 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनको मादक पदार्थों को रखने, बेचने और मादक पदार्थों के सेवन करने के संबंध में कार्यवाही की गयी है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 माह के नेक चलनी और शांति बनाये रखने के लिए पाबंद किया गया है। थानाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के साथ बेचने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और ये कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति कायम हो सके। इसके साथ ही समझाइश वह जागरूकता कार्य भी जारी रहेंगे।