REET EXAM 2022 : करौली कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

REET EXAM 2022 : कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

करौली : 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने परीक्षा केंद्र वीणा मेमोरियल कॉलेज पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पेयजल, विद्युत, परीक्षार्थियों के बैठने संबंधी व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि समस्त कार्मिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए समन्वयता के साथ सक्रिय रहकर कार्य करे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीना भी उपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना ने बताया कि रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली है। इस संबंध मे करौली जिले से बाहर जाने वाले एवं करौली जिले मे आने वाले परीक्षार्थियों हेतु परिवहन, कानून व अन्य समस्त प्रबंधन व्यवस्था परीक्षा संचालन हेतु सुनिश्चित करने के लिये समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया जिले मे कुल संभावित 18475 परीक्षार्थी एवं जिले मे अन्य जिलो से आने वाले 1300 एवं  अन्य राज्यों मे जाने वाले परीक्षार्थी 11210 है। उन्होने बताया कि जिले मे 23 जुलाई को 19 परीक्षा केन्द्रो पर 9920 एवं 24 जुलाई को भी 19 परीक्षा केन्द्रों पर 9920 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन के लिये रोडवेज व निजी बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि 23 व 24 जुलाई को करौली बस स्टैण्ड से करौली हिण्डौन भरपुर के लिये 15, करौली महुआ दौसा जयपुर के लिए 25, करौली नादौती सिंकन्दरा जयपुर के लिए 3, करौली गंगापुर सवाईमाधोपुर कोटा के लिए 6, करौली धौलपुर के लिए 10, करौली गंगापुर के लिए 1 एवं 6 रिजर्व रोडवेज वाहनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे बाद से उक्त वाहन व्यवस्था संचालित की जायेगी एवं 22, 23 एवं 24 जुलाई को अन्य राज्यों में जाने वाली बसों का संचालन बंद रहेगा। इसके अलावा उन्होने बताया कि 23 व 24 जुलाई को हिण्डौन करौली मार्ग पर 15 निजी वाहन, नादौती करौली मार्ग पर 3 निजी वाहन, सपोटरा करोैली मार्ग पर 4 निजी वाहन, टोडाभीम करौली मार्ग पर 6 निजी वाहनों की व्यवस्था रहेगी उक्त निजी वाहन प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे बाद भी संचालित रहेंगे। शहर मे आने जाने वालो के लिये ऑटो रिक्शा बस स्टेण्ड से परीक्षा केन्द्र तक पहूंचने के लिये 10 रू प्रतिव्यक्ति किराया निर्धारित है। रीट परीक्षा 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है जिसके फोन नम्बर 07464-250205 रहेगा। इस संबंध मे व्यवस्था को सुचारू व सुव्यवस्थित रखने के लिये एवं परीक्षा के सफल संचालन के लिये पुलिस, परिवहन, रोडवेज, चिकित्सा सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।