जिला कलक्टर की अपील-करौली

जिला कलक्टर की अपील- जिला कलक्टर सि़द्धार्थ सिहाग ने जिले के आमजन, जनप्रतिनिधियों, समस्त धार्मिक गुरूओं, गैर सरकारी संगठनों, अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों, विभिन्न व्यापार संगठनों के लोगों से प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अपील की है कि 45 वर्ष की उम्र से अधिक उम्र वाले अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण अवष्यक करवाएं, जिले में अब तक एक लाख से अधिक लोग टीकाकरण करवा चुके है।
उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं टीकाकरण करवाया है इसके कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं हैं। इसके अलावा मेरे माता-पिता ने भी टीकाकरण करवाया है, इसके अलावा नगरपरिषद करौली की सभापति रषीदा खातून, मीडियाकर्मी सुनील पाराषर, नेमीचन्द शर्मा, दीनदयाल सारस्वत, सचिन शर्मा, राधारमन सारस्वत सहित सानिवि के अधीक्षण अभियंता राजवीर मीना, जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रषासनिक अधिकारी सुनीलदत्त जाटव सहित अन्य अधिकारियों ने भी टीकाकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि सभी को इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण् अवष्य करवाना चाहिए तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके।