पुलिस कानि. गोकलेश की निर्मम हत्या का आरोपी सम्पतसिंह गिरफ्तार

पुलिस कानि. गोकलेश की निर्मम हत्या का आरोपी सम्पतसिंह गिरफ्तार –
पुलिस टीमों की लगातार कॉम्बिंग तथा एनकाउन्टर के भय से आरोपी जा छुपा था मध्यप्रदेश-

पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 25.04.2021 को थाना मण्डरायल पर तैनात कानि. गोकलेश की सिर पर पत्थर मारकर की गई निर्मम हत्या का आरोपी सम्पतसिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति राजपूत निवासी जाखौदा थाना मण्डरायल को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ऽ घटना का विवरण- दिनांक 25.04.2021 को थाना मण्डरायल से कानि. गोकलेश व रनवीरसिंह कस्बा मण्डरायल में तामील करवाने हेतु रवाना हुए थे जो कस्बा मण्डरायल में राज्य सरकार द्वारा देश में बढते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कस्बा मण्डरायल में शादी समारोह में कोरोना गाईड लाईन की पालना करा रहे थे। कानि. रनवीरसिंह कुछ समय पूर्व आगे चला गया तथा कानि. गोकलेश शिवम् मेडीकल स्टोर पर पानी पीने के लिए रूक गया समय 9.35 पी.एम. पर दौराने गश्त प्रहलाद सिंह सहायक उप निरीक्षक को सूचना मिली कि सब्जी मण्डी के पास राधारानी मार्केट में शिवम् मेडीकल स्टोर के पास कानि. गोकलेश के साथ सम्पतसिंह पुत्र बहादुरसिंह राजपूत निवासी जाखौदा हाल खारा कुआ मौहल्ला मण्डरायल ने बुरी तरह से मारपीट की है जो मौके पर घायल अवस्था में पडा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह मय जाप्ता राधारानी मार्केट शिवम मेडीकल स्टोर के पास पहुंचा तो खून से लथपथ पडा हुआ मिला जो मृत अवस्था में था। जिस पर थाना मण्डरायल पर अभियोग संख्या 57/21 धारा 302 भा.द.स. में पंजीबद्व किया गया।
ऽ घटना की गम्भीरता- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर श्री प्रसन्न कुमार खमेसरा एवं पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा घटना स्थल का दिनांक 25.04.2021 को रात्रि के समय ही निरीक्षण किया गया एवं दिनांक 30.04.2021 को करौली भम्रण के दौरान श्रीमान सुनील दŸा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की यथा सम्भंव शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाशचन्द के निर्देशन मंे वृŸााधिकारी करौली मनराज मीना के नेतृत्व में थानाधिकारी सपोटरा बनवारीलाल मीना पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी सदर करौली अमित कुमार शर्मा उप निरीक्षक, थानाधिकारी लांगरा भंवरसिंह कर्दम उप निरीक्षक, ए.डी.एफ. टीम प्रभारी रामवीरंिसह उप निरीक्षक, जिला स्पेशल टीम करौली रविन्द्रसिंह हैड कानि. एवं घनश्याम सहायक उप निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल करौली व चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की पॉच पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की शीघ्र अति-शीघ्र गिरफ्तार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
ऽ वारदात करने का तरीका- आरोपी सम्पतसिंह कानि. गोकलेश से पूर्व से रंजिश रखता था बारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा गमछे (स्वाफी) में पत्थर बांध कर पीछे से सिर पर वार किया जिससे कानि. अचेत होकर नीचे गिर गया इसके उपरान्त आरोपी द्वारा पत्थर से सिर तथा मुॅह पर ताबड-तोड वार कर सिर तथा मुॅह बुरी तरह से कुचल दिया जिससे कानि. गोकलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ऽ टीम द्वारा किये गये प्रयास- गठित पुलिस टीमों द्वारा दिन रात कडी मेहनत कर घटना से सम्बंधित सी.सी.टी.वी. फुटेजों को एकत्रित कर बारीकी से निरीक्षण जाकर हत्या मंे शामिल आरोपी को चिन्हित किया गया तथा साईबर सैल करौली द्वारा भी लगातार तकनीकी आधार पर आरोपी के धरपकड के प्रयास जारी रहे। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा दिन-रात कॉम्बिग कर छुपे होने के सम्भावित स्थानों/शरण देने वालों के ठिकानों गॉव जाखौदा, चैनापुरा, पसेला, पसेलिया, राजपुर, बागौरियापुरा, कोट, धौरेटा, तीन पोखर, मारकाकुआ, बागपुर, मण्डरायल घाटी, चन्देलीपुरा घाटी, टपका की खोह, धमनियॉ की खोह एवं चम्बंल के बीहडों तथा जिला धौलपुर, दौसा में दविश दी गई। पुलिस टीमों द्वारा लगातार दी जा रही दविशों से आरोपी घबराकर सरहदी राज्य मध्यप्रदेश में चला गया इस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस टीम दिनांक 02.05.2021 को सरहदी राज्य मध्यप्रदेश को रवाना की गई टीम द्वारा जिला मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, में मुलजिम सम्पतसिंह के रिश्तेदारों एवं मिलने जुलने वालों तथा अन्य सम्पर्क सूत्रों के यहॉ लगातार दविशें दी गई। दिनांक 03.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सम्पतसिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति राजपूत निवासी जाखौदा थाना मण्डरायल को गॉव तुकेडा जिला भिण्ड मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
ऽ स्वीकार की गई वारदात- गिरफ्तार शुदा आरोपी ने बताया कि मेरे द्वारा किये जा रहे अवैध कार्य तथा कारोबार पर कानि. गोकलेश द्वारा अंकुश लगाने के कारण मैं बडा परेशान व क्षुब्ध था, मैने सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाये मैं इस गोकलेश को ठिकाने लगा के रहूंगा। दिनांक 25.04.2021 को रात के समय मुझे गोकलेश शिवम् मेडीकल स्टोर पर पानी पीते हुए दिख गया गोकलेश को अकेला पाकर मैने पीछे से अंगोछे में बधे हुए पत्थरों से उसके सिर वार किया जिससे वह नीचे गिर गया फिर मैने गोकलेश पर पत्थर से ताबडतोड वार कर सिर को कुचल दिया।
ऽ गिरफ्तार आरोपी का विवरण- आरोपी सम्पतसिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति राजपूत निवासी जाखौदा थाना मण्डरायल जिला करौली राजस्थान।
ऽ टीम का विवरण- वृŸााधिकारी करौली मनराज मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम

  1. बनवारीलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सपोटरा मय टीम।
  2. अमित कुमार शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी सदर करौली मय टीम।
  3. भंवरसिंह कर्दम उप निरीक्षक थानाधिकारी लांगरा मय टीम।
  4. रामवीरसिंह उप निरीक्षक प्रभारी ए.डी.एफ.।
  5. घनश्याम सहायक उप निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल करौली।
  6. रविन्द्रसिंह हैड कानि. 1565 जिला स्पेशल टीम करौली।
  7. मनीष कुमार कानि. 238 साईबर सैल शाखा।
  8. पुष्पेन्द्र सिंह कानि. 1080 साईबर सैल शाखा।
    आरोपी की गिरफ्तारी में जिला स्पेशल टीम करौली रविन्द्र सिंह हैड कानि. 1565 मय टीम की सराहनीय भूमिका रही है। टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।
    ऽ आपराधिक रिकार्ड आरोपी सम्पतसिंह पुत्र बहादुरसिंह जाति राजपूत निवासी जाखौदा थाना मण्डरायल जिला करौली-
    क्र.स. प्रकरण संख्या मय दिनांक धारा चालान विशेष विवरण
    1 108/03 दिनांक 29.09.2003 323,341,504 भा.द.स. 6/03 सजा प्रताडित
    2 122/06 दिनांक 22.08.2006 147,148,149,323,324,447 भा.द.स. 79/06 पेण्डिग न्यायालय
    3 133/10 दिनांक 01.09.2009 323,341,504 भा.द.स. व 3 पी.डी.पी.पी. एक्ट 83/09 पेण्डिग न्यायालय
    4 57/21 दिनांक 26.04.2021 302 भा.द.स. – पेण्डिग पुलिस