मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना करौली के 26 चिकित्सालयों में मिलने लगा लाभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
करौली के 26 चिकित्सालयों में मिलने लगा लाभ
जिले के जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सीएचसी सहित 10 निजी चिकित्सालय भी शामिल
करौली, 24 जून।प्रदेश मे कोरोना महामारी के अभूतपूर्व संकट से लोगो के जीवन को बचाने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा आमजन की जीवन रक्षा करने के लिये राज्य मे 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू कर राज्य के प्र्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रू तक के स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित करने का जो संकल्प उठाया उसी के अनुरूप करौली जिले मे अब तक 138 लोगो ने निशुल्क ईलाज कराकर योजना का लाभ लिया है। जिले मे 53 हजार 753 परिवारों ने रजिस्टेªशन कराया साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारांे, लघु व सीमान्त कृषक व संविदा कर्मियों का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया एवं अन्य परिवारो से मात्र 850 रू प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर योजना से जुडने का आह्वान करते हुए राज्य मे स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जिले के 26 चिकित्सा संस्थाओं में पंजीकृत परिवारों को मिलना शुरू हो गया है, जिसमें जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित 10 निजी अस्पताल शामिल है।
योजना में अधिकृत प्राइवेट अस्पतालः-
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिला मुख्यालय पर बागड़ी हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल, एस्सार हॉस्पिटल, सपोटरा में आरडी हॉस्पिटल कुड़गांव एवं हिंडौन में विनीता हॉस्पिटल ,सिंह हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, जगरवाल हॉस्पिटल ,भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं राज गिरीश हॉस्पिटल अधिकृत है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत जिले में 53 हजार 753 परिवारों ने योजना मे अपना पंजीकरण करवाया। जिले के हिण्डौन ग्रामीण क्षेत्र मे 4591 व शहरी मे 3987, करौली मे 26203, मंडरायल मे 1899, मासलपुर मे 1729, नादौती मे 2508, सपोटरा मे 3651, श्रीमहावीरजी मे 2933, टोडाभीम ग्रामीण मे 5653 व शहरी मे 699 लोग योजना मे रजिस्टेªशन करवा चुके है। रजिस्टेªशन के लिये 10 अप्रेल 2021 से जिले की सभी ग्राम पंचायतो व शहरी क्षेत्र मे विशेष पंजीयन शिविर आयोजित कर रजिस्टेªशन का कार्य किया गया। रजिस्टेªशन के लिये जनप्रतिनिधियों, बीएलओं, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम सहित ग्रामीण स्तर के सभी कार्मिको द्वारा योजना मे पंजीकरण के लिये लोगो को जागरूक किया गया और शिविरों तक लाकर उनका पंजीकरण प्राथमिकता से किया गया। और यह प्रयास किये जा रहे है कि शत प्रतिशत परिवारों का योजना मे पंजीकरण सुनिश्चित हो जिससे कि आमजन की सेहत को ध्यान मे रखते हुए निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिले और योजना का धरातल पर सार्थक परिणाम निकले और आमजन ईलाज मे होने वाले खर्च से चिन्तामुक्त हो सके।