एसीबी ने किया करौली के श्रम कल्याण अधिकारी का कार्यालय सीज, अधिकारी के पैतृक गांव राजोर स्थित घर की भी ली सघन तलाशी

एसीबी ने किया करौली के श्रम कल्याण अधिकारी का कार्यालय सीज, अधिकारी के पैतृक गांव राजोर स्थित घर की भी ली सघन तलाशी

करौली। जयपुर में शुक्रवार की रात 3 लाख की बंधी वसूलते हुए श्रम आयुक्त प्रतीक झाझडिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करौली के श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय को सीज कर दिया। इसके साथ श्रम कल्याण अधिकारी रमेश मीणा के पैतृक गांव टोडाभीम के राजोर स्थित निज निवास की सघन तलाशी ली। एसीबी की टीम श्रम कल्याण अधिकारी रमेश मीणा को दिनभर तलाश करती रही।

यह भी पढ़ें :   karauli : धारदार हथियार सहित गिरफ्तार - हिण्डौन 

गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार की रात जयपुर में एसीबी की टीम ने श्रम आयुक्त प्रतीक झांझडिया को 3 लाख की बंधी वसूलते हुए गांधीनगर स्थित घर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। श्रम आयुक्त के साथ दलाल रवि मीणा और एक सरकारी कार्मिक अमित शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। रवि मीणा करौली के श्रम श्रम अधिकारी से 3 लाख की बंधी वसूल कर जयपुर ले गया था। जैसे ही उसने तीन लाख की रकम श्रम आयुक्त प्रतीक झांझडिया को सौंपी, तभी एसीबी की टीम ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यवाही के बाद शनिवार को एसीबी की टीम ने करौली पहुंचकर श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय को सीज कर दिया और श्रम अधिकारी रमेश मीणा के टोडाभीम के राजोर गांव स्थित घर की तलाशी ली। श्रम विभाग करौली के श्रम निरीक्षक रमेश मीना के निवास पर तलाशी मे एसीबी को 10 लाख 83 हजार 100 रुपये मिले
एसीबी की टीम श्रम कल्याण अधिकारी रमेश मीणा को तलाश कर रही है। फिलहाल कार्यवाही जारी है।