अपना घर आश्रम पर मनोरोग जांच कैप आयोजित

अपना घर आश्रम पर मनोरोग जांच कैप आयोजित
प्रभूजियों की जाचं कर उपलब्ध कराया ईलाज
करौली, 30 जून। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत अपना घर आश्रम पर एक दिवसीय मनोरोग कैंप का आयोजन कर 59 प्रभूजियो का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि एनएमएचपी के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य ईकाइ द्वारा अपना घर आश्रम हिंडौनसिटी में कैंप लगाया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रेमराज मीणा द्वारा तनाव, घबराहट, बेचौनी, अनिद्रा, आदि लक्षणों को पहचान कर उपचार किया गया। इस दौरान बच्चो का अपना घर बालगृह वर्धमान नगर, हिंडौन एवम् अमर शशि बालिका गृह वर्धमान नगर हिंडौन सिटी में आवासरत 12 बालक एवम 03 बालिकाओं का स्वास्थ परिक्षण किया गया तथा कोवीड संबंधी जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान मेल नर्स गौरव सेन, सीआरए गौरव शर्मा, वार्ड अस्सिटेंट शारदा गुर्जर उपस्थित रहीं।