जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा – करौली

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा
करौली, 19 जुलाई।जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को साप्ताहिक आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली,पानी, सडक, चिकित्सा, पशुपालन, उद्योग आदि विभागों की समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए की पानी एवं बिजली के कारण आमजन को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडें, इसके लिए बिजली की गुणवत्ता एवं नियमितता का पूरा ध्यान रखा जावे, उन्होंने नये अस्पताल में आने वाले मरीजों को पेयजल की आपूर्ति मिले इसके लिए पी.एच.डी एवं नगरपरिषद के अधिकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकाारी के साथ स्थायी समाधान करें, जिससे की आने वाले मरीजों को पेयजल उपलब्ध हो सके।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के क्रम में रोडवेज डिपों के आधुनिकीकरण एवं स्वतंत्र संचालन के लिए जमीन का चिन्हीकरण कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं रोडवेज बस स्टैंड पर टिकट खिडकी समयनुसार संचालित हो, जिससे की लोगों को सुविधा मिले, उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर में बनाये गये सुलभ कॉम्लेक्स के बारे में जानकारी लेकर, उसे पूर्ण कर रोडवेज को हैण्डऑवर करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को प्रथम लेवल पर ही निस्तारण करने के निर्देश भी दिए और कहा कि अपने स्तर पर ही नियमित रूप से आने वाली शिकायतों को समझकर उनका निस्तारण करेंगे तो बकाया प्रकरण नहीं बढेंगे, जिला कलक्टर ने आधार बनाने एवं उनमें संशोधन के लिए पैसे लेने की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी ए.सीपी को दिए।
जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया की जहॉ तक हो वहॉ तक बाउण्ड्री बॉल के अन्दर ही वृक्षारोपण किए जावें या फिर सुरक्षित स्थानों पर ही किऐ जाये ताकि वृक्ष जीवित रहें।