अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रवृति योजना के ऑनलाईन आवेदन भरे जायेंगे – करौली

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रवृति योजना के ऑनलाईन आवेदन भरे जायेंगे
करौली, 10 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्यामलाल मीणा करौली ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सत्र 2021-22 मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना के आवेदन ऑनलाईन भरे जायेंगे । उन्होने बताया कि करौली जिले की सभी राजकीय व गैर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाए अपनी संस्था में अध्यनरत कुल छात्र छात्राओ की संख्या और उनमें से अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी के छात्र छात्राओं की संख्या कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नं. 205 मे जमा करवाये या इस संबंध मे 07464-250045 पर भी संपर्क कर सकते है या ईमेल आईडी ातवसपण्उपदव/हउंपसण्बवउ पर मेल करें जिससे कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को लाभ मिल सकें। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिन संस्थाओं ने अभी तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टेªशन नही करवाया है या केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नही की है वह अभिलंब पूर्ण करे। यदि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र-छात्राऐं छात्रावृति आवेदन करने से वंचित रहते है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।