ईमित्र केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण – करौली,

ईमित्र केन्द्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण
करौली, 13 अगस्त।सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद मीना ने बताया कि जुलाई माह मे जिले के ईमित्र केन्द्रो का औचक निरीक्षण के लिये अलग अलग टीमो को का गठन कर 188 ई मित्र केन्द्रो का निरीक्षण राजधरा एप के माध्यम से ऑनलाईन किया गया। जिनमे से 62 ई मित्र पर रेट लिस्ट का नही होना पाया गया।जिसके तहत कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन शास्ति आरोपित कर दी गई।इसके साथ ही उन्होने बताया कि विगत माह मे जिले के 25 ई मित्र केन्द्रो के खिलाफ संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 27500 रू की पेनल्टी लगाई गई।ईमित्र धारको को निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर रेट लिस्ट तथा कोब्रांडेड बैनर चस्पा करवा लें ताकि आमजन कोे उचित दर पर लाभ मिल सके।उन्होने बताया कि ईमित्र संचालक द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर टोल फ्री नं. 181 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।