एमसीएचएन सत्रों का आयोजन कर दी पोषण और टीकाकरण सेवाऐं

एमसीएचएन सत्रों का आयोजन कर दी पोषण और टीकाकरण सेवाऐं
ओडीके एप के माध्यम से हुऐ निरीक्षण, ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण में बीएचएस, पीएचएस, एलएचवी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
करौली, 31 दिसम्बर। जिलेभर में प्रत्येक गुरूवार को आयोजित होने वाली मातृ-शिशु टीकाकरण एवं पोषण सेवाऐं आयोजित हुई, आयोजित सत्रों का निरीक्षण कर गुणवत्ता प्रदानता की ओडीके एप के माध्यम से मॉनीटरिंग की गई।
आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन एवं लाभार्थियों को मोबाईल से सूचना कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजन गुरूवार को किया गया,, जिसमें ड्यू लिस्ट अनुसार बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं पोषण सेवाऐं उपलब्ध करवाई, जिनकी जिलास्तर सहित ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माघ्यम से मॉनीटरिंग की।
करौली ब्लॉक में पीएचसी सहित अन्य सत्रों का निरीक्षण डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोश पांडये एवं डीआईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा द्वारा किये गये एवं ओडीके एप के माध्यम से स्टेट को अपलोड किये गये ।