पुलिस एवं प्रशासन की निगरानी में खाद का हुआ वितरण – नादौती

पुलिस एवं प्रशासन की निगरानी में खाद का हुआ वितरण
नादौती उपखंड समेत सभी गांवो में खाद की किल्लत के चलते किसानों को मनमाने दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा था| कई दिनों के इंतजार के बाद शुक्रवार को डीएपी खाद की खेप पहुंची तो खाद लेने किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी | मांग की उपेक्षा में कम मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध होने से नादौती थाने की पुलिस एवं उपखंड अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने खाद का वितरण करवाया | सुबह 8:00 बजे से ही पंचायत समिति मैं किसानों की भीड़ जमा हो गई | इससे कई बार जाम की स्थिति बन गई | दिनभर लाइन में लगने के बाद खाद नहीं मिलने से अनेक किसान मायूस लौटे | इन दिनों सरसों की फसल की बुआई के लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है | कृषि अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में मांग की तुलना में कम खाद आया है | ऐसे में किसानों को भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है | खाद की मारामारी के चलते गत दिवस उपखंड अधिकारी को किसानों ने दिया था ज्ञापन | इस दौरान पंचायत समिति के सामने और पंचायत समिति में किसानों की भारी भीड़ रही | खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों ने घंटों तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे |इधर घंटो लाइन में लगे किसान लंबी लाइन देखकर देर रात तक अपना नंबर नहीं आने की स्थति भाप कर वापस लौट गए| किसानों के अनुसार यह फसल की बुवाई के लिए महत्वपूर्ण समय चल रहा है | जमीन में नमी धीरे-धीरे कम होती जा रही है | ऐसे में अगर कुछ दिन और खाद की व्यवस्था नहीं हो पाती है | तो किसान सरसों की फसल की बुवाई से वंचित रह जाएगा | पंचायत समिति के सामने सड़क पर किसानों की भीड़ होने से आवागमन बाधित हुआ | दिन में कई बार सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई | जानकारी के अनुसार लगभग 11 बजे खाद के कट्टो का पंचायत समिति में वितरण प्रारम्भ किया गया| लेकिन किसानो के द्वारा प्रसासन का खाद वितरण में सहयोग नहीं किया गया | इस कारण लगभग 42 कट्टे खाद ही वितरण कर अधिकारी मोके से नदारद हो गये | और खाद का वितरण बंद कर दिया गया | कुछ किसान मायूस होकर अपने अपने घरो को लोट गये | अधिकतर किसान मोके पर ही खाद वितरण का इंतजार करते दिखाई दिए | लगभग 12बजे खाद वितरण दुवारा से उपखंड अधिकारी धीरज कुमार सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी वीरसिंह के मोजुदगी में खाद का वितरण लाईन लगाकर टोकन की ब्यबस्था कर किया वितरण |पुरुषो और महिलाओ के लिए अलग अलग काउंटर लगाये गये | टोकन काउंटरो पर कृषक से जमाबंदी,रासन कार्ड और आधार कार्ड लेकर टोकन दिए गये | पुरुषो की लाईन पंचायत समिति से लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय तक लम्वी लाईन लगी |कई घंटे लाईन में लगकर किसान खाद ले पाए | किसानो को एक टोकन पर दो खाद के कट्टे दिए गये | लगभग 5 बजे खाद ख़त्म हो जाने के कारण कई किसानो को बिना खाद के ही लोटना पड़ा |प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौती पंचायत समिति में 750 खाद के कट्टो का वितरण किया गया | खाद वितरण के दौरान उपखंड अधिकारी धीरज कुमार सिंह,तहसीलदार हरसहाय मीना,कृषि अधिकारी रामसिंह,थानाधिकारी वीरसिंह नादौती थाने के जाप्ते के साथ रहे मोजूद |

यह भी पढ़ें :   कोविड स्वास्थ्य सहायक जीएनएम आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन 15,16,17 जून को : करौली

देखें लाइव विडियो