थानाधिकारी के पक्ष में आया आमजन ,मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन-नादौती

थानाधिकारी के पक्ष में आया आमजन ,मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन
नादौती | उपखंड मुख्यालय पर आमजन ने उपखंड अधिकारी के रीडर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा | पंचायत समिति तिराहे से रैली के रूप में ज्ञापन देने आये आमजन ने पुलिस प्रशासन जिन्दावाद ,टोडाभीम बिधायक प्रथ्वीराज मीना मुर्दावाद के नारे लगाते हुए बस स्टैंड से गुजरकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुचे | उपखंड अधिकारी के प्रशासन गाँव के संग अभियान कुंजेला में होने के कारण उपखंड अधिकारी के रीडर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा | हिन्दू युवा वाहनी जिला अध्यक्ष महेश गुर्जर ने बताया की नादौती थानाधिकारी वीरसिंह एक दवंग,कानून ब्यवस्था की पालना करने वाले अधिकारी है | कस्वा शहर में हिन्दू मुस्लिम सांप्रदायिक झड़प को थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने अपनी सुझबुझ से दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवा कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम की | जिससे करौली पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना अधिकारी नादौती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था | थानाअधिकारी के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक टोडाभीम विधायक के द्वारा हटाने की मांग की है जिसकी हिन्दू युवा वाहनी घोर निंदा करती है | बह गलत है |
ज्ञापन में बताया की थानाधिकारी के द्वारा डॉ मुकेश मीणा हत्याकांड का खुलासा करके दोषियों को सजा करवाई| जिसमें विधायक पृथ्वीराज मीणा द्वारा दखलअंदाजी करके दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया | लेकिन थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने विधायक की बात नहीं मानते हुए अपना कार्य किया | इस बात को लेकर विधायक पृथ्वीराज मीणा थाना अधिकारी नादौती वीर सिंह गुर्जर से नाराज हैं | आमजन ने थानाधिकारी को यथावत रखने की मांग की |