घर वालों की ओर से शादी की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर प्रेमी युगल ने की जीवन लीला समाप्त ।

करौली के हिंडौनसिटी क्षेत्र निवासी एक प्रेमी युगल द्वारा दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर केशोरायपाटन के पास पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताया गया है कि सरकारी सेवा में कार्यरत प्रेमी युगल आपस मे कई वर्षों से परिचित थे और घर वालों की ओर से शादी की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर दोनों ने मौत काे गले लगाने का फैसला किया।

दोनों की तरफ से छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि मौत के बाद हमारे परिजनों को परेशान नहीं किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सूरौठ निवासी प्रजेश मीना (32) पुत्र यादराम मीना की दो साल पहले ही दिल्ली नगर निगम में नौकरी लगी थी और वह तीन दिन पूर्व गांव में अपने घर आया था। रिश्तेदारों के अनुसार तीन दिन पूर्व घर आने पर एक दिन ही घर पर रुका था और कार लेकर डयूटी पर जाने की बात कहकर गया था। जबकि पंचायत गेरई के गांगुरदा की निवासी अनीता मीना पुत्री मथुआराम मीना की सात माह पहले ही व्याख्याता पद पर नौकरी लगी थी। इससे पहले सेमरदा के राप्रावि में तृतीय श्रेणी अध्यापिका पद पर कार्यरत थीं। मार्च माह में व्याख्याता पद पर नियुक्ति के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इसकी नियुक्ति चित्तौड़गढ़ के नरेला में दी थी, तभी से वह वहां रह रही थी।