जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न करौली

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
करौली, 7 जनवरी। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि बैंकर्स, आमजन को राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिये बैंकों में लंबित चल रहे ऋण संबंधी आवेदनों को पात्रता व आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करते हुए शीघ्र ही स्वीकृत कर राहत पहूंचाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने बैंको को तय समय सीमा में स्वीकृत ऋण का लक्ष्य पूर्ण करने, समय पर खाता खोलने, एनपीए चल रहे खातों की नियमानुसार वसूली कि कार्यवाही करने, अनावश्यक रूप से आवेदकों को चक्कर नही लगवाने के संबंध में बैंकर्स को निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लद्यु उद्यमी प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राजस्थान अनुसूचित जनजाति निगम, एनपीए चल रहे खाता धारकों से वसूली संबंधी कार्यवाही, एसएचजी, बडौदा रोजगार विकास संस्थान द्वारा चल रहे संचालित कार्य, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र, वित्तीय समावेशन, शिक्षा ऋण योजना, डिजिटाईजेशन, विनियामक पैकेज और गांरटी ईमरजेंसी क्रेडित योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की बिन्दुबार समीक्षा करते हुए बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अमर सिंह, जीएम डीआईसी के.के मीना, नाबार्ड के मैनेजर एम.एल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।