करौली जिले के सपोटरा इलाके में पाया गया बर्ड फ्लू

ब्रेकिंग न्यूज़-करौली जिले के सपोटरा इलाके में पाया गया बर्ड फ्लू।
पक्षियों में पाया गया वर्ल्ड फ्लू,
पिछले दिनों सपोटरा इलाके में हुई थी पक्षियों की मौत।

करौली मे अचानक से उडते हुए पक्षियों की हुई रहस्यमयी मौत की रिपोर्ट पाई गई पॉजिटिव,
सात जंगल बवलर पेंगा की हुई थी मौत,एक मोर हुआ था घायल,
पक्षियों की मौत के बाद ग्रामीणों मे फैल गई थी सनसनी,
वन व पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मृत पक्षियों को लिया था कब्जे मे,
टीम ने जांच को भेजा था भोपाल लेबोरेट्री,
एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian influenza-AI) एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी की हुई पुष्टि,
भारत में बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है एवियन इन्फ्लूएंजा,
पिछले दिनों करौली जिले के सपोटरा इलाके में ग्राम पंचायत खेडला के उप्रावि माडा मीणापुरा के परिसर में मृत पड़े मिले थे मिले पक्षी।