स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की बडी कार्यवाहीः-

स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की बडी कार्यवाहीः-
अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 10 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 90 ग्राम स्मैक, 13850 रूपये एवं दो मोटर साईकिल जप्तः-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
थाना कुडगांव, साईबर सैल एवं डी.एस.टी की संयुक्त कार्यवाही:-
मुख्य तस्कर सहित तीन आरोपी गिरफ्तारः-
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out’’ के तहत साईबर सैल एवं थानाधिकारी कुडगांव व जिला स्पेशल टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर सुदेश उर्फ भीम पुत्र हरिप्रसाद जाति मीना निवासी चौडा गांव थाना सपोटरा, पुष्पेन्द्र पुत्र मुरारीलाल जाति माली निवासी चौडा गांव थाना सपोटरा एवं केवल पुत्र तखत सिंह जाति मीना निवासी बामनखो थाना हरनावदा साहजी जिला बारां को कुल 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ34 ss 4405 तथा बजाज पल्सर नम्बर RJ20 s 0631 सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ‘’Operation Flush Out’’ चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out’’ के तहत दिनांक 04.12.2021 को थानाधिकारी कुडगांव नीरज कुमार शर्मा उप निरीक्षक मय जाप्ता भवानी सिंह सहायक उप निरीक्षक, बनवारी लाल हैड कानि. 1567, वेदप्रकाश कानि. 1094, महेन्द्र सिंह कानि. 1218, एवं रविन्द्र सिंह हैड कानि. 1565 जिला स्पेशल टीम, मनीष कानि. 238 साईबर सैल, पुष्पेन्द्र कुमार कानि. 1080 साईबर सैल, बलवीर सिंह चालक कानि. 235 के रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान कुडगांव, डफलपुर रोड, रूण्डी रोड, रूण्डी हनुुमानजी होते हुए क्रेशर घाटी पहुंचे जहॉ पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबंदी सलेमपुर की तरफ से दो मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी, जिन पर एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति तथा दूसरी मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बैठे हुये थे। जो नाकाबंदी को देखकर मोटर साईकिलों को वापस घुमाकर मुख्य सडक से गोकुलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ जाने लगे। जिन्हे थानाधिकारी ने हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो तीनों व्यक्तियों ने हडबडाहट में घबराकर भागने के अलग-अलग कारण बताये, इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर स्पलेण्डर मोटर साईकिल चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुदेश उर्फ भीम पुत्र हरिप्रसाद जाति मीना निवासी चौडा गांव थाना सपोटरा जिला करौली का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 2640 रूपये मिले दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पुत्र मुरारीलाल जाति माली निवासी चौडा गांव थाना सपोटरा जिला करौली का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 1060 रूपये मिले तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम केवल पुत्र तखत सिंह जाति मीना निवासी बामनखो थाना हरनावदा साहजी जिला बारां का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 10150 रूपये मिले। इस प्रकार इन तीनोें व्यक्तियों से 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 13850 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ34 ss 4405 तथा बजाज पल्सर नम्बर RJ20 s 0631 को मौके पर नियमानुसार जप्त कर तीनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण सं 188/21 धारा 8/21, NDPS Act. मे पंजीबद्व किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।