अनियमितता पाये जाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को किया मानदेय सेवा से पृथक-करौली

अनियमितता पाये जाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को किया मानदेय सेवा से पृथक
करौली 19 जनवरी। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने बताया कि पोषाहार वितरण पोषाहार वितरण एवं रिकार्ड में अनियमितता पाये जाने पर आंगनबाडी केन्द्र ‘‘मीना दांत का पुरा‘‘ की आंगनबाडी कार्यकर्ता को मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
उपनिदेशक जाट ने बताया कि दिनांक 8.1.2021 को हिण्डौन परियोजना के कोटरी परिक्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्र ‘‘मीना दांत का पुरा‘‘ में औचक निरीक्षण के दौरान पोषाहार वितरण में अनियमितता पायी गई जिसमें मौके पर 128 किलो दाल, 280 किलो गेहुं एवं चावल 130 किलो आंगनबाडी केन्द्र पर पाये गये जबकि महिला पर्यवेक्षक द्वारा पोषाहार शतः प्रतिशत वितरण की रिपोर्ट बाल विकास परियोजना अधिकारी हिण्डौन को गलत दी गई थी एवं मौके पर ही लाभार्थियों द्वारा लिखित में पोषाहार वितरण नही करने की शिकायत प्राप्त होने एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा लाभार्थियों को मारने पीटने की धमकी देने एवं पोषाहार वितरण रिकार्ड में अनियमितता एवं राशन डीलर से प्राप्त पोषाहार सामग्री के चालान की प्रति नही मिलने तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दाल के दो कट्टे(50 किलो) घर पर रखने संबंधी अनियमितता पाये जाने एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को जारी कारण बताओ नोटिस का जबाब संतोषजनक प्राप्त नही होने पर विभागीय परिपत्र क्रमांक पं.11(3)10/मो0/ आईसीडीएस/ 2011/ 150819 दिनांक 09.11.2016 के बिन्दु सं0 4 के उपबिन्दु संख्या ;टप्द्ध के अनुसार श्रीमती लक्ष्मी देवी आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्द्र ‘‘मीना दांत का पुरा‘‘ परिक्षेत्र कोटरी को तुरन्त प्रभाव से मानदेय सेवा से पृथक किया जाता है। सेवा से पृथक मानदेयकर्मी एक माह की अवधि मे अपनी प्रथम अपील मानदेय सेवा से पृथक की तिथि से एक माह की अवधि मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौली को तथा प्रथम अपील की निस्तारण तिथि के एक माह मे द्वितीय अपील जिला परिषद की प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति को प्रस्तुत कर सकती है।