Karauli : 3 घन्टो से घात लगाए बैठे तेंदुए को बिना शिकार के बापिस जंगल मे लौटने पर मजबूर किया।

Karauli : 3 घन्टो से घात लगाए बैठे तेंदुए को बिना शिकार के बापिस जंगल मे लौटने

पर मजबूर किया।

राजस्थान के करौली में सपोटरा के रामठरा गांव में जंगल से घर लौट रहे पालतू दुधारू पशुओं के एक झुंड ने अपनी समझदारी ब सुझबुझ से शिकार करने के लिए करीब 3घन्टो से घात लगाए बैठे एक तेंदुआ की मेहनत पर ऐसा पानी फेरा कि बेचारे तेंदुए को मुह लटकाए बिना शिकार के बापिस जंगल मे लौटने पर मजबूर होना पड़ गया।

यह भी पढ़ें :   अनियमितता पाये जाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को किया मानदेय सेवा से पृथक-करौली

इस रोमांचक नजारे को बड़ी दिलेरी के साथ कांवटी निवासी फोटोग्राफर अभिषेक मीणा ने शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। दरअसल हुआ यह कि जंगल से घर लौट रहे पशुओं का शिकार करने के लिए एक तेंदुआ रामठरा गांव में एक ऊंचे टापू पर करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक घात लगाए बैठा रहा लेकिन पशुओं की संख्या ज्यादा होने के बाद भी वह शिकार नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें :   जन्मदिन के अवसर पर अनेक जगह पर पेड़-पौधे लगाए

हालांकि शिकार के लिए तेंदुआ चोरी छिपे पशुओं के करीब पहुंच भी गया था लेकिन जब तेंदुआ पशुओं की ओर बढ़ रहा था तो पशुओं की नजर उस पर पड़ गई और सभी पशु उसके सामने से भाग निकले। पशुओं के भागने के कारण तेंदुआ बिना शिकार किए ही जंगल में चला गया। इस घटना के बाद इलाके में तेंदुआ के बने हुए मूवमेंट को देखते ग्रामीणों में भय का माहौल है।