ई-मित्र का किया आकस्मिक निरीक्षण करौली

ई-मित्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
करौली, 8 फरवरी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार मीना ने बताया कि जिले में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 85 ई-मित्र कियोस्कों का निरीक्षण किया गया।जिनमें से 1 ई-मित्र पर रेट लिस्ट तथा 6 ई-मित्र पर कोब्रांडेड बैनर नही पाये गये।अभी तक जिले के कुल 2374 ई-मित्र कियोस्क में से 1470 ई-मित्र कियोस्क का ऑनलाईन के माध्यक से निरीक्षण किया जा चुका है। जिसमें से 129 ई-मित्र कियोस्क पर रेट लिस्ट नही पाई गई।इस संबंध में ई-मित्र धारकों को निर्देशित किया गया है कि ई-मित्र पर रेट लिस्ट तथा कोब्राडेड बैनर चस्पा करवा ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।इसके साथ ही उन्होने बताया कि ई-मित्र संचालक द्वारा अधिक राशि वसूलने पर 181 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
उन्होेने बताया कि इसी प्रकार जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार 6 फरवरी शनिवार को विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा ब्लॉक टोडाभीम पंचायत समिति करीरी, जोंल, बौंल ग्राम पंचायत का एवं सपोटरा पंचायत समिति के सपोटरा ग्राम पंचायत का तथा हिण्डौन पंचायत समिति के जटनंगला ग्राम पंचायत का एवं करौली पंचायत समिति के गुनेसरा, सायपुरा ग्राम पंचायत का तथा मंडरायल पंचायत समिति के मांेगेपुरा एवं नादौती पंचायत समिति के गुढाचंद्रजी ग्राम पंचायत में ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रांजेक्शनों की सूची में रेन्डम ट्रांजेक्शन वाले आवेदनकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर ई-मित्र द्वारा निर्धारित शुल्क पर ही कार्य करना बताया गया साथ ही निरीक्षण के दौरान ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट चस्पा पाई गई तथा ओवरचार्जिंग की कोई शिकायत नही पाई गई।