Indian Railways : डीआरएम ऑफिस में आपस में झगड़ने वाले कर्मचारियों का निलंबन और स्थानांतरण

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (डीआरएम) ऑफस में झगड़ने वाले कर्मचारियों का निलंबन और स्थानांतरण कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को विद्युत विभाग में कार्यरत जगराम मीणा और ईडी शाखा के कार्यालय अधीक्षक रामकेश मीणा किसी बात को लेकर आपस में झगड़ गए थे से। मामला बढ़ने पर जगराम ने गुस्से में रामकेश पर कुर्सी उठाकर भी फेंकी थी। हालांकि इस घटना में रामकेश बाल-बाल बच गया था।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : मेवाड़ एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच से आठ के जैवर चोरी

मामला सामने आने पर प्रशासन ने दोनों को निलंबित कर दिया था। बाद में अधिकारियों ने रामकेश का लाखेरी कथा जगराम का गंगापुर स्थानांतरण कर दिया।
कर्मचारियों ने बताया कि जगराम पहले कार्मिक विभाग में काम करता था। यह ड्राइवर था और अधिकारियों की गाड़ी चलाता था। लेकिन यह काम ठेके पर जाने के बाद जगराम का विद्युत विभाग में स्थानांतरण कर दिया गया था। कर्मचारियों ने बताया कि रामकेश के भी रात 8-9 बजे तक ऑफिस में बैठकर काम करने की जानकारी मिली है।