Kota: कोटा स्टेशन के पास बंद रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग, प्रधानमंत्री रेल मंत्री को लिखा पत्र

Kota: कोटा स्टेशन के पास बंद रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग, प्रधानमंत्री रेल मंत्री को लिखा पत्र

कोटा। कोटा स्टेशन के पास बंद रेलवे फाटक पर अंडर या ओवरब्रिज बनाने की मांग तेज होने लगी है। इसके लिए अब समाजिक कार्यकर्ता सुधीश तमोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है।
अपने पत्र में तमोली ने बताया कि इस गेट नंबर 109 को करीब 17 साल पहले बंद किया गया था। इसके बाद से नेहरू नगर, संजय कॉलोनी, बापू कॉलोनी तथा शास्त्री कॉलोनी सहित स्टेशन क्षेत्र की दो दर्जन कॉलोनी वासियों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर अंतिम संस्कार करने के लिए आने जाने में में लोगों को भारी परेशानी होती है। यहां पर कब्रिस्तान लाइन के एक तरफ है और दूसरी तरफ मुक्तिधाम है। ऐसे में यहां पर लोगों रेल पटरी से होकर शव यात्रा निकालनी पड़ती है। शव यात्रा में बड़े बुजुर्ग भी मौजूद रहते हैं। ऐसे यहां तेज रफ्तार ट्रेन से कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसके अलावा फाटक बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और बाजार आने जाने बुजुर्गों सहित अन्य लोगों को लंबा चक्कर लगाकर रंगपुर पुलिया से जाना पड़ता है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तमोली ने कहा कि इसके चलते यहां पर अंडर या ओवर ब्रिज बनाना जरूरी है।