IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर
IndianRailways: रेलवे अवैध मिट्टी से बना रही कंटेनर डिपो, मांडलगढ़ का मामला, अधिकारियों नेे साधी चुप्पी, पुलिस ने जप्त किए मशीन और डंपर

Indian Railways: मांडलगढ़ में कंटेनर डिपों का काम रुका, खबर का असर

Indian Railways: मांडलगढ़ में कंटेनर डिपों का काम रुका, खबर का असर

Rail news: कोटा। बूंदी रेल खंड स्थित मांगलगढ़ स्टेशन के पास चल रहे कॉनकोर कंटेनर डिपों निर्माण के लिए अवैध मिट्टी काम में लेने का मामला सामने आते ही रेलवे में हडकंप मच गया। तुरत-फुरत में यहां पर काम रोक दिया गया। बुधवार को यहां पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मिट्टी लाने और समतल करने के काम में लगी मशीनरी और डंपर आदि खड़े रहे। हालांकि रेलवे की तरफ से फिलहाल किसी तरह की कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि मांडलगढ़ में कंटेनर डिपों के निर्माण के लिए अवैध रुप से खोदी गई मिट्टी काम में लिए जाने का मामला सामने आया था। बुधवार को यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। इसके बाद से अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने बच रहे हैं।
चरागाह से अवैध मिट्टी खुदाई से यहां ग्रामिणों के विरोध-प्रदर्शन के चलते पुलिस ने भी ठेकेदार के डंपर और मशीन जप्त की है।
एक महिने से खुद रही थी मिट्टी
नगर पालिका क्षेत्र की इस जमीन पर पिछले करीब एक महिने से अवैध रुप से मिट्टी खोदी जा रही थी। लोगों की लगातार शिकायत के बाद भी इसे बंद नहीं कराया जा रहा था। मामला सामने आते ही यह अवैध काम बंद हो गया। इस मिट्टी को रेलवे द्वारा मांडलगढ़ में 67 एकड़ में बनाए जा रहे कंटेनर डिपों निर्माण कार्य में काम में लिया जा रहा था।
इस मिट्टी के नीचे केमिकल युक्त मिट्टी डालने की बात भी सामने आई है। इसका रेल कर्मचारियों ने भी विरोध किया था। इसके अलावा यहां रेलवे की बिजली चोरी की बात भी सामने आई थी।