रेलवे वर्कशॉप में हिंदी कार्यशाला का आयोजन – कोटा

रेलवे वर्कशॉप में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
कोटा। न्यूज़. रेलवे वर्कशॉप में 29 और 30 जून को दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी के प्रचार-प्रसार में अभिवृद्धि करने तथा तकनीकी विषयों पर आसानी से समझ आने वाले राजभाषा के माध्यम से कौशल विकास में सहयोग प्रदान करना था।
कार्यशाला में कारखाने के उप प्रमुख यांत्रिक इंजीनियर प्रज्ञेश निंबालकर ने कार्य के दौरान जल्दबाजी तथा निर्धारित प्रक्रियाओं एवं नियमों की पालना नहीं करने के कारण घटित दुर्घटनाओं की मीमांसा की तथा इनसे बचने के उपाय बताएं। सहायक निरीक्षक अनिल जगताप द्वारा सीटीआरबी के अनुरक्षण में अनुसंधान एवं मानव मानक संगठन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बीयरिंगों का अनुरक्षण विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किए।
कार्यशाला में वरिष्ठ राजभाषा सहायक शमशाद खान ने कार्यालय के महत्व उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।