वीमेंस क्लब ने की मामा-भीलों की मदद – कोटा

वीमेंस क्लब ने की मामा-भीलों की मदद
कोटा।  वीमेंस सेल्फ मोटिवेशन क्लब प्रेरणा द्वारा शुक्रवार को नम्रता आवास तथा 80 फीट रोड़ टापरियों में रहने वाले मामा-भीलो की मदद की है।
क्लब संचालिका उमा पाठक ने बताया कि पिछले 5 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मामा भीलों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। इनकी टापरियों में पानी भर गया था। इसके चलते टापरी में खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी। बारिश में काम नहीं मिलने से इनके सामने खाने की समस्या भी खड़ी हो गई थी। बच्चे और

महिलाएं सभी भूख से व्याकुल हो रहे थे। ऐसी स्थिति में क्लब द्वारा सभी को खाना, पानी, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की। इसके बाद सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
इस काम में क्लब सलाहकार सलाहकार शशि सिंह, अध्यक्ष रमा नैयर, विनीता शर्मा, करुणा शर्मा, कोषाध्यक्ष सरिता परियानी, पूजा कत्यार, नीतू गौड़, संजना अग्रवाल तथा रश्मि भाटिया आदि सदस्यों ने काफी सहयोग दिया।
May be an image of 5 people, people standing, people sitting and outdoors