रेलवे ने 2 साल तक नहीं दिया शिकायतों पर ध्यान, कॉलोनी में पानी भरने का मामला – कोटा

रेलवे ने 2 साल तक नहीं दिया शिकायतों पर ध्यान, कॉलोनी में पानी भरने का मामला
कोटा। न्यूज़. रेलवे कॉलोनी में भरे बारिश के पानी में चार-पांच दिन बाद भी कोई विशेष कमी नहीं आई है। सबसे ज्यादा विकट स्थिति एनआरसी ग्राउंड के पास बनी कॉलोनी वासी भुगत रहे हैं। लगातार पानी भरे रहने से कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर 2 साल पहले भी इसी तरह पानी भरा था। इसके बाद से कर्मचारी यहां से पानी निकालने की उचित व्यवस्था और नालियों और नालों की सफाई की मांग लगातार कर रहे थे। जिम्मेदारों को दर्जनों बार काम नहीं होने की शिकायतें भी की गईं। लेकिन समस्या का समाधान होना तो दो किसी अधिकारी ने कॉलोनी में आकर झांकना तक जरूरी नहीं समझा।
बारिश से पहले नालो और नालियों की ठीक से सफाई तक नहीं कराई गई। स्थिति के गंभीर होने में यह भी एक बड़ा कारण रहा।
चार दिन बाद खाली हुआ अंडर ब्रिज
कोटा स्टेशन रेलवे अधिकारी कॉलोनी के पास बना अंडर ब्रिज 4 दिन बाद को खाली हुआ है। शनिवार को अंडर ब्रिज से पूरा पानी निकाल दिया गया। इसी के साथ यह अंडर ब्रिज आवागमन के लिए खुल गया। उल्लेखनीय है कि इस ब्रिज में बुधवार से बारिश का पानी भरा हुआ था। प्रशासन लगातार चार दिन से ब्रिज से पानी निकालने में जुटा हुआ था।