पहली छमाही में 1 लाख 65 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े

पहली छमाही में 1 लाख 65 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े
कोटा 6 अक्टूबर। रेलवे स्टेशनों पर तथा चलती रेल गाड़ियों में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए कोटा मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के परिणामस्वरूप कोटा मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में अप्रैल से लेकर सितंबर तक की अवधि में बिना टिकट, अनियमित यात्रा करते हुए या सामान बुक किए बिना रेल सफर करने के कुल 1, 65, 745 मामले पकड़े और उनसे कुल 10 करोड़ 96 लाख 70 हजार 304 रूपए जुर्माना वसूला है।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर के निर्देशन, मंडल रेल प्रबंधक महोदय कोटा के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के नेतृत्व में कोटा मंडल के नागदा-कोटा, कोटा-मथुरा खंड में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। कोटा मंडल से पास होने वाली सभी यात्री गाड़ियों में अंबुश चैक, इंटेंसिव चैक तथा अन्य चैक कराए।
सितंबर माह में 35063 बेटिकट यात्री पकड़े गए और उनसे 2, 13, 53, 065 रूपए जुर्माना वसूला, अनियमित यात्रा करते हुए 28 मामले पकड़े गए और उनसे 14950 रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सामान बुक किए बिना सफर करते हुए भी 191 मामले पकड़े और उनसे 47120 रूपए जुर्माना वसूला गया।
चैकिंग स्क्वाड में कार्यरत भरतपुर के स्टाफ का इस माह सराहनीय योगदान रहा है इनमें टीटीआई भरतपुर आरपी यादव ने अकेले ही 552 मामले पकड़े तथा 4,45,000 रूपए जुर्माना वसूला जो समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ में सर्वाधिक है। इसके अलावा टिकट चैकिंग स्टाफ में भरतपुर के एच एस शर्मा, विजय सिंह, ओ पी मिश्रा, रामभजन तथा हरिकेश मीणा ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने तीन लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूल किया है।
दो लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल करने वाले रेलकर्मियों में बीरबल कपूर, राकेश गोयल, रामनाथ तथा राजाराम मीणा शामिल हैं। स्टेशन पर कार्यरत स्टाफ की सूची में अमित सिंह तथा मदनलाल मीणा ने सबसे अधिक जुर्माना वसूला है।