नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण

नियमानुसार हुआ लिलेन निस्तारण
कोटा। न्यूज़. कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा कंबल, चादर और तकियों (लिलेन) का निस्तारण नियम अनुसार किया गया है।
विभाग के सुपरवाइजरों द्वारा अधिकारियों को भेजे गए जवाब में बताया गया कि लिलेन का निस्तारण डीआरएम द्वारा गठित कमेटी के निर्देशानुसार ही किया गया है। चादरों कतरने कर विभिन्न विभागों में भेजी गई हैं। सुपरवाइजर ने जवाब दिया कि सिर्फ कोरोना काल में काम में ली गई कुछ चादरों को जलाया गया है।
सुपरवाइजर ने बताया कि काम में लेने के बाद निस्तारण के लिए लाई गई वस्तुओं का मूल्य भी शुन्य हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि लेखा ऑडिट टीम ने 13 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के लिलेन के नियमानुसार निस्तारण नहीं करने की बात कही है। लेखा विभाग में अधिकारियों से इसका जवाब मांगा है।