Indian Railways : अब कोटा ऐसीबी करेगी अजय पाल मामले की जांच

Indian Railways : अब कोटा ऐसीबी करेगी अजय पाल मामले की जांच

Kota Rail News : अजय कुमार पाल मामले की जांच अब कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा की जाएगी।
अधिकारियों के आदेश के बाद भरतपुर से केस कोटा स्थानांतरित किया गया है।
कोटा में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील जल्द ही मामले की जांच शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर एसीबी ने 31 मार्च को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
अजय ने यह रिश्वत अपने अधीनस्थ काम करने वाले खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा से चार्जशीट माफ करने की एवज में डीआरएम ऑफिस चेंबर में ही ली थी।
3 दिन के रिमांड के बाद अजय पाल फिलहाल 14 दिन के लिए कोटा सेंटर जेल में बंद हैं। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को एसीबी कोर्ट में होगी।