Kota : डीआरएम ने किया सीवेज प्लांट का उद्घाटन

.

Kota : डीआरएम ने किया सीवेज प्लांट का उद्घाटन

Kota Rail News : कोटा रेल मंडल द्वारा भी रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूरे मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कोटा रेलवे अस्पताल में डीआरएम पंकज शर्मा द्वारा सीवेज प्लांट का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा सवाई माधोपुर, बूंदी और रामगंजमंडी में भी विभिन्न क्षमताओं के सीवेज प्लांटों का उद्घाटन हुआ। इसके अलावा आरपीएफ बैरक में पौधारोपण किया गया। लोको बाल मंदिर स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, स्टेशन पर नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी और एंटी प्लास्टिक जिगल का प्रसारण किया गया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक तथा स्टेशन निदेशक आदि अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रमों में शामिल हुए।
स्काउट-गाइड को 10 हजार तथा नुक्कड़ नाटक को 5 हजार का इनाम
कोटा मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को जल सेवा के लिए डीआरएम पंकज शर्मा ने स्काउट एंड गाइड को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही महिला कल्याण अध्यक्ष ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्टेशन पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।