Kota : मकान पर गिरने को तैयार टुटी डाल

Kota : मकान पर गिरने को तैयार टुटी डाल

Kota Rail News : नई रेलवे कॉलोनी में आम के पेड़ से टूटी सूखी डाल एक मकान के ऊपर गिरने को तैयार है।कर्मचारी द्वारा कई इसकी शिकायत की जा चुकी है। अधिकारी मौके पर आकर देख भी गए हैं। लेकिन इसके बाद भी इस डाल को नहीं हटाया जा रहा है।
टीटीई हरि गोपाल मीणा के मकान के ऊपर यह डाल एक बिजली के तारों में अटकी हुई है। आंधी-बारिश के मौसम में इस डाल के गिरने का खतरा और अधिक बड गया है। डालल गिरने से मकान की छत टूट सकती है। इसके चलते मकान में रहने वाले परिवार की जान को खतरा बना हुआ है।
डाल के नहीं हटने से परिवार में हमेशा चिंता बनी रहती है। तेज आंधी चलने पर सभी लोग मकान के बाहर आकर बैठ जाते हैं। परिवार वालों ने बताया कि दिन में तो आंधी का पता चल जाता है। लेकिन रात में तेज आंधी से बड़ी घटना हो सकती है।
ड्यूटी पर जाने के दौरान भी कर्मचारी डाल गिरने की आशंका से चिंतित रहते हैं।