मूंडवा के संस्कृत विद्यालय का मामला:

📔 मूंडवा के संस्कृत विद्यालय का मामला: स्कूल खुला नहीं तो बच्चे चबूतरे पर बैठ पढ़ने लगे, अभिभावकों ने जताया रोष, कम स्टाफ बना कारण

कस्बे के श्री सनातन धर्म वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है….

मुंडवा (नागौर)।
कस्बे के श्री सनातन धर्म वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा विद्यालय खोलने के आदेश देने के बाद भी संस्कृत विद्यालय पर अब तक ताला लगा हुआ है। जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने सोमवार को बाहर चबूतरे पर बैठकर पढ़ाई शुरू कर दी। शुक्रवार को विद्यालय का ताला नहीं खुलने पर बच्चे स्कूल के बाहर बैठे रहे। शनिवार को विद्यालय प्रशासन द्वारा स्कूल की सफाई की गई तो वहां पढ़ने वाले बच्चों को खुशी हुई कि सोमवार को स्कूल खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें :   18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर मेडिकल, डेंटल, नसिर्ंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे 

इस पर करीब 80 बच्चे सोमवार को स्कूल पहुंच गए लेकिन स्कूल के ताले लगे होने से निराश हो गए। इस पर अभिभावक भी आए तथा अध्ययनरत बच्चों की परेशानी काे लेकर गुहार लगाई। जानकारी अनुसार विद्यालय पिछले तीन वर्षों से विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय के ताला लगा रखा है। वहीं विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को अन्य विद्यालय में प्रवेश लेने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति

सीबीईओ कार्यालय से संपर्क करने पर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि उनके पास स्टाफ की कमी है जिस कारण से अभी विद्यालय नहीं खाेला जा सकता है। इस पर विद्यालय के रिकॉर्ड में संचालित होना बताया जा रहा है मगर नहीं खुलने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔