एक हजार लीटर ऑक्सीजन का प्रतिमिनिट होगा उत्पादन – राजसमन्द

श्रीगोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा में
एक हजार लीटर ऑक्सीजन का प्रतिमिनिट होगा उत्पादन
राजसमन्द 23 जून। कोरोना जैसी बीमारियों से उपजी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट निर्माण योजना के लिए पीएम केयर्स फंड से अंतिम स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।
सांसद दीयाकुमारी ने पीएम मोदी सहित पूरी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के श्रीगोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा के लिए डीआरडीओ द्वारा पीएम केयर्स से स्वीकृत ऑक्सिजन प्लांट की फाइनल अप्रूवल प्राप्त हो गयी हैं जिसकी कार्यकारी एजेंसी डीआरडीओ और एनएचएआई होंगी। फाउंडेशन का कार्य सम्पन्न होने के बाद ऑक्सिजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।
सांसद ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर 1000 लीटर प्रतिमिनिट ऑक्सिजन का उत्पादन हो सकेगा जो चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करेगा एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से निजात मिलेगी। यह राजसमन्द जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।