कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कार्ययोजना निर्माण बैठक आयोजित-गंगापुर सिटी

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कार्ययोजना निर्माण बैठक आयोजित-गंगापुर सिटी

कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले की कार्ययोजना निर्माण के लिए कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में 50 वर्ष से अधिक उम्र के अनुमानित 3 लाख 12 हजार लोगों के टीकाकरण किए जाने के लिए सैशन साइट्स का निर्माण, वैक्सीनेटर, मोबिलाइजर की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में योजना पर चर्चा की।इसके लिए पंचायत स्तर पर सैशन साइट बनाने, प्रत्येक सैशन साइट पर कार्मिकों की नियुक्ति, कार्मिकों का प्रशिक्षण, कोविन सॉफ्टवेयर पर अपडेशन एवं इंद्राज किए जाने के संबंध में योजना का निर्माण किया। बैठक में इसके लिए आयुर्वेद विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत राज, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग से कार्मिकों की ड्यूटी लगाने, पचास वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों की सूची तैयार करने सहित समस्त व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में वैक्सीनेशन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण करवाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी देने पर चर्चा की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने चिकित्सा विभाग की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।