बाल विवाह की रोकथाम के लिए चाइल्डलाइन टीम को दिया प्रशिक्षण

बाल विवाह की रोकथाम के लिए चाइल्डलाइन टीम को दिया प्रशिक्षण
सवाई माधोपुर  समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने के लिए चाइल्डलाइन टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चाइल्डलाइन इण्डिया फाउन्डेशन की ओर से आयोजित आॅनलाइन प्रशिक्षण में बाल विवाह की जानकारी प्राप्त करने एंव सम्बन्धित विभाग जिला प्रशासन, पुलिस ईकाई के साथ मिलकर बाल विवाह की रोकथाम करने की पूरीप्रकिया की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। पूरे राजस्थान की चाइल्डलाइन ने एक दूसरे से अपने अपने विचार साझा किये और बाल विवाह की रोकथाम के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। गत सत्र की बात करे तो सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से जिले में 23 बाल विवाहो को रुकवाने में सफलता प्राप्त की थी इस साल के लिए भी पूरी चाइल्डलाइन टीम के मुकेश वर्मा, लवजी जैन, कपिल स्वर्णकार, रोहित कुमार, भानुप्रतापसिंह, अश्विनी शर्मा एवं मीना कुमारी आदि को प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया।