ईमानदारी का दिया परिचय-गंगापुर सिटी

ईमानदारी का दिया परिचय
अब्दुल अजीज सुकेद रामगंज मंडी के पास का रहने वाला है जो अजमेरी भाई पपीते वाले के यहां लड़के की शादी में आया ।वह कचोरी खा कर बाजार से जा रहा था चूली गेट पर उसे एक पर्स मिला ।पर्स में सम्राट इलेक्ट्रॉनिक नेहरू बाजार के पंखे के बील , आधार कार्ड ,परिचय पत्र, पैन कार्ड आदि सामग्री थी ।अब्दुल अजीज ने पंखे के बिल देखकर अजमेरी भाई को बताया ।अजमेरी भाई ने सम्राट इलेक्ट्रॉनिक पर फैजल खान को फोन किया कि कल किसी उदेई वाले ने पंखे लिए हैं क्या ?फेजल ने बताया की कल गोविंद पाराशर पार्षद बड़ीउदेई वाले ने अखिलेश शर्मा(बीनू) के नाम बील बनबाकर पंखे लिए है। फिर फैजल खान ने गोविंद पाराशर वअखिलेश शर्मा को बुलाया और अजमेरी भाई पपीते वाले के यहां गए अब्दुल अजीज ने उन्हें अखिलेश शर्मा (बीनू) को पर्स वापस किया ।उसमें लगभग10500 ₹थें। अखिलेश शर्मा ने उसे बहुत बहुत धन्यवाद दिया।