दोदंरी में फायरिंग की घटना का आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रखा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नारायण लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक शहर के नेतृत्व में फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक, यदुवीर हैड कांस्टेबल, संजय कुमार हैड कांस्टेबल, श्योप्रकाश, रामभजन, झण्डू लाल कांस्टेबल द्वारा ग्राम जमूलखेडा तेजाजी मन्दिर के पास मोटर साईकिल चालक के जानबुझकर टक्कर मारकर हत्या का प्रयास करने एवं मारपीट करने के मामले में कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण एंव ग्राम दोदंरी में फायरिंग की घटना में वांछित मुलजिम शाहरूख पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें :   नव नियुक्त जिला कलेक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कोविड मरीजों से पूछी कुशलक्षेम,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अशांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कथित सद्दाम बिहारी की गेंग का सदस्य है। सद्दाम बिहारी एवं विजय मीणा एक दूसरे पर अपना अपना वर्चस्व स्थापित करने की रंजिश को लेकर एक दूसरे एंव उनके रिश्तेदारों के साथ मौका लगने पर मारपीट करते है। मुलजिम थाना मानटाउन के 2 मुकदमों एवं थाना कोतवाली के 2 मुकदमों में वांछित था। जो करीब 3 महिने से फरार चल रहा था। मुलजिम शाहरूख का माननीय न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। जिससे अन्य घटनाओं के बारे में तफतीश की जा रही है।