भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल-गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन

भुगतान नहीं होने पर अस्थाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह गंदगी का आलम-गंगापुर सिटी
रेलवे स्टेशन पर लगे अस्थाई सफाई कर्मचारियों का तीन माह से ठेकेदार द्वारा उनका भुगतान नहीं करने के विरोध में मंगलवार से हड़ताल पर चले गए है। जिससे रेलवे स्टेशन सहित रेलवे सेकुरेटिंग एरिया में सफाई नहीं होने से गंदगी जमा हो गई है। जिससे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को गंदगी से गुजरना पड़ रहा है।सफाई कर्मचारियों अंकित, राहूल, विशाल,रवि ओर अतुल, सरोज ,ममता आदि ने बताया कि उन्हें दिसंबर से लेकर फरवरी तक तीन माह का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीँ किए जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी ठेकेदार से भुगतान करने की मांग कर चुके है। लेकिन ठेकेदारी की दादागिरी के चलते उनका समय पर भुगतान नहीं हो रहा है।इसके चलते उन्हें आर्थिक का संकट झेलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक उनका तीन माह का भुगतान नहीं होगा। तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। साथ ही उन्होंने समय सीमा नुसार उनका समय पर भुगतान किया जाए। उल्लेखनीय है कि 5 मार्च को जीएम के दौरा को देखते हुए गंदगी का आलम हों रहा है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में भी ठेकेदार भुगतान को लेकर हटाने की धमकी भी देता है।