जिला न्यायाधीश ने किया न्यायिक अधिकारियों के 5 आवासों का शिलान्यास-गंगापुर सिटी

जिला न्यायाधीश ने किया न्यायिक अधिकारियों के 5 आवासों का शिलान्यास-गंगापुर सिटी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी ब्रिज ने बुधवार को एडीजे रेखा चौधरी के बंगले के पास स्थित न्यायिक परिसर में  तीन करोड़ 33 लाख की लागत से बनने वाले पांच न्यायिक अधिकारियों का आवासों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश रेखा चौधरी,सवाई माधोपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय मीणा,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी गोयल, मुंसिफ मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी,अतिरिक्त मुंसिफ मजिस्ट्रेट पलाश मीणा,सुमन मीणा, ग्राम न्यायालय की न्यायाधीश जया अग्रवाल,बामनवास के मुंसिफ मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल,प्रशिक्षु मुंसिफ मजिस्ट्रेट ललित मीणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उप अधीक्षक पुलिस कालूराम मीणा,अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भानु कुमार सिंघल,बामनवास पुलिसउप अधीक्षक पुलिस तेज प्रकाश पाठक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।सबसे पहले गंगापुर सिटी कोर्ट परिसर में पहुंचने पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा चौधरी सहित सभी न्यायाधीशों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी ब्रिज एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद निर्माण स्थल पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा चौधरी सहित सभी न्यायिक अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर नीम में पत्थर लगाने के बाद शिला पट्टिका का शिलान्यास किया।
अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं मेहनत से करे
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्वनी बिज ने सभी को इस अवसर पर शुभकामना देते हुए अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं मेहनत से करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा चौधरी ने बताया कि आजादी से पहले इन आवासों का सन 1943 में निर्माण हुआ था। जिसमें वर्तमान में एक कोर्ट का संचालन हो रहा था। तथा मात्र एक मुंसिफ मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी ही इस आवास में रह पाती थी। अन्य न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास नहीं थे जिनके कारण उनको किराए के मकानों में रहना पड़ रहा था। अब इन आवासों के निर्माण होने से अधिकारियों को एक जगह पर ही रहने की सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने बताया कि इन 5 न्यायिक अधिकारियों का आवासों के लिए 3 करोड़ 33 लाख लाख रुपए स्वीकृत हुए इनका निर्माण जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सहित सभी को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा  पीपी ने किया कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष सियाराम मीणा,सचिव गजेंद्र शर्मा सह सचिव कृष्णा शर्मा,पुस्तकालय सचिव उदय नारायण, कोषाध्यक्ष संतोष जाटव,अनिल कुमार दुबे,एडवोकेट मीना शर्मा, प्रतिभा सोनी, दिनेश चंद शर्मा,,सीताराम गुप्ता,सीताराम गर्ग, मोहम्मद इस्लाम खांन,नवीन कुमार शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अभिभाषक संघ दामोदर लाल गर्ग,राजेश शर्मा,पवन कुमार शर्मा,माया जैन, इंद्र लाल गुप्ता, राजेंद्र आरो,मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद अजीम, समीर खान रामदयाल त्रिवेदी, प्रेम प्रकाश जोशी, बाबूलाल गुप्ता,नवल बिहारी गुप्ता, बाबूलाल मीणा,शिवचरण शर्मा, संतोष वर्मा,विनोद गुर्जर, रोहन वर्मा,तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश डांस,अरविंद अग्रवाल सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।