श्रीमद् भागवत कथा में सुनाया भगवान वामन अवतार प्रसंग,सजाई सजीव झांकी-गंगापुर सिटी

श्रीमद् भागवत कथा में सुनाया भगवान वामन अवतार प्रसंग,सजाई सजीव झांकी-गंगापुर सिटी

गांव बड़ी उदेई में मुनीम परिवार वालों के देव स्थान पर चल रही भागवतकथा से माहौल धर्ममय बना हुआ है। प्रतिदिन काफी संख्या में धर्मप्रेमी महिला-पुरुष कथा सुनने के लिए आ रहे हैं। आयोजन से जुड़े संतोष गर्ग एवं सीताराम गर्ग ने बताया कि शनिवार को आचार्य कमल किशोर शास्त्री कारवाडवालों ने वामन अवतार का प्रसंग सुनाया। इस दौरान भगवान की सजीव झांकी सजाई गई। कथा के मुख्य यजमान संतोष कुमार एवं सरोज देवी ने भागवत पूजन किया।
आचार्य कमल किशोर शास्त्री ने कहा कि हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। प्रसंग में उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ तथा अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह भी बताया कि यह धनसंपदा क्षणभंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने कहा कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईष्र्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। यदि हम संसार में पूरी तरह मोहग्रस्त और लिप्त रहते हुए सांसारिक जीवन जीते है तो हमारी सारी भक्ति एक दिखावा ही रह जाएगी। कथा के दौरान वामन अवतार की झांकी दिखाई गई और तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली पर श्रद्घालु भाव विभोर हो उठे।