अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्र खेल महोत्सव का आगाज

अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्र खेल महोत्सव का आगाज
अग्रसेन महाराज की जय
अग्रवाल महिलाओ के लिए खुशखबरी
अब आपके लिए घर से निकल कर कुछ अपने लिए एंजॉय करने का मौका है, आपको बता दें कि अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्र खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
महिलाओं के लिए अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्र खेल महोत्सव.
अग्रवाल धर्मशाला में इंडोर गेम्स अग्रवाल महिला सेवा समिति द्वारा करवाए जा रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं अपने घर से निकलकर अग्रवाल धर्मशाला आए और गेम्स एंजॉय करें साथ ही अपने आपको फिट रखें.
अग्रवाल महिला सेवा समिति ने महिलाओं के हिसाब से ही गेम्स का टाइम रखा है, उस समय जब सभी महिलाएं अपने घर के हर काम से फ्री होती है जी हाँ,
दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय उसी बीच सारे गेम्स होंगे,
सभी महिलाओं से निवेदन है कि जल्द से जल्द अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी जगह सुनिश्चित करें,
आप अपना रजिस्ट्रेशन अग्रवाल धर्मशाला में 8 मार्च को 2:00 बजे से भी करवा सकती हैं
रजिस्ट्रेशन अभी चालू है तो जल्दी कीजिए और खेल महोत्सव का आनंद उठाइए
8 मार्च बैडमिंटन कैरम चम्मच दौड़ रस्सी कूद
9 मार्च को 2:00 बजे से रूमाल झपट्टा कुर्सी दौड़ शतरंज
10 मार्च को रस्साकशी और 1 मिनट गेमस कुर्सी दौड़ 2 केटेगरी में की जाएगी
50 से ऊपर वाली महिलाएं सीनियर सिटीजन एक केटेगरी में रखी जाएगी और 18 से 50 की एक केटेगरी में
सो सभी महिलाएं अपने घर से निकले एंजॉय करें स्वस्थ रहें
अग्रवाल महिला सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है जिसमें सिर्फ विवाहित महिलाएं चाहे वह किसी भी उम्र की हो भाग ले सकती हैं सभी के लिए गेम रखे गए हैं और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन खेलों में भाग ले और अपने आप को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें