सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण-जिला कलेक्टर

निरीक्षण

सवाई माधोपुर 07 मार्च 2021

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर आपातकालीन सेवाएं, एक्सरे, सोनोग्राफी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कुत्ते एवं गौवंश के घूमते मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने तथा संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इमरजेन्सी एवं ट्रोमा वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सेवाओं के संबंध में फीडबेक लिया। दुर्घटना में घायल मरीजों के समय पर एक्सरे करने, उपचार की त्वरित व्यवस्था सहित निशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। ब्लड बैंक में केवल 64 यूनिट रक्त संग्रहित था। इस संबंध में कलेक्टर ने स्वयं सेवी संगठनों एवं निजी चिकित्सालयों से संपर्क कर रक्त संग्रहण बढाने के निर्देश पीएमओ को दिए। कलेक्टर ने डिजीटल एक्सरे कक्ष का भी गहन निरीक्षण किया और गंदगी पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य बीमा जांच पर्ची काउंटर, सिटी स्केन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए बनाए गए पंजीयन पर्ची काउंटर की जांच की। अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश पीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा भी मौजूद रहे ।